कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, हिटमैन के पास धोनी के बराबर पहुंचने का भी मौका

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज गुरुवार (11 जनवरी) से शुरू होने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ी पिछली बार नवंबर 2022 में टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में खेले थे। अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के पास कई रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। रोहित ने टी20 में भारत के लिए 51 मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान उन्होंने 32.48 की औसत से 1527 रन बनाए हैं। रोहित ने दो शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वह भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। इस मामले में शीर्ष पर विराट कोहली हैं। कोहली ने बतौर कप्तान भारत के लिए 50 मैचों में 1570 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 47.57 का रहा है।