जोशीमठ में इन जगहों पर पूरा हुआ जियो टेक्निकल सर्वे, रिपोर्ट आने का इंतजार; जानें आगे की प्रक्रिया
गोपेश्वर। चमोली जिले के आपदा प्रभावित जोशीमठ नगर में भूमि के अंदर की जानकारी प्राप्त करने के लिए चल रहे जियो टेक्निकल सर्वे का कार्य चार स्थानों पर पूरा हो चुका है। इसकी रिपोर्ट में प्रथम दृष्ट्या कहीं भी हार्ड राक नहीं मिली।
सर्वे करने वाली कंपनी टेक्निकल कंसल्टेंसी सर्विसेज और नीदरलैंड की फुगरो जियो टैग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विस्तृत जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि जमीन के अंदर मिट्टी, बोल्डर व पत्थर की स्थिति क्या है।
जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर सुनील वार्ड के पास 80 मीटर, आर्मी कैंप के पास 50 मीटर, सिंहधार में 50 मीटर और नृसिंह मंदिर महाविद्यालय के पास 50 मीटर गहराई तक जियो टेक्निकल सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि मारवाड़ी पुल के पास इन दिनों स्वाइल टेस्टिंग का कार्य चल रहा है।
लोनिवि के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि इसके बाद जेपी आवासीय कॉलोनी के पास जहां मटमैले पानी का स्रोत फूटा था, वहां जियो टेक्निकल सर्वे कराया जाएगा। फिलहाल जिन स्थानों पर सर्वे का कार्य पूरा हो गया है, वहां प्रारंभिक रिपोर्ट में हार्ड रॉक नहीं मिली है। हालांकि, अभी सर्वे करने वाली कंपनियों की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट आनी बाकी है। इसी के बाद लोनिवि की ओर से भूधंसाव प्रभावित जोशीमठ में ट्रीटमेंट को कार्य योजना तैयार की जाएगी।