टी20 टीम में हुई 36 साल के एंजेलो मैथ्यूज की वापसी, मुंबई इंडियंस के नए गेंदबाज को भी मिली जगह
श्रीलंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया है। 36 साल के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की वापसी हुई है। मैथ्यूज ने श्रीलंका के लिए पिछला टी20 मैच 2021 में खेला था। उन्होंने टी20 विश्व कप से पहले वापसी कर ली है। अब मैथ्यूज की नजर बेहतर प्रदर्शन करके क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के बड़े टूर्नामेंट में खेलने पर होगी। मैथ्यूज को 2021 से वनडे में भी नहीं चुना जा रहा था, लेकिन उन्होंने पिछले साल वनडे विश्व कप में रिप्लेसमेंट के तौर पर वापसी की। टी20 सीरीज में वानिंदु हसरंगा सबसे छोटे प्रारूप में श्रीलंका के पूर्णकालिक कप्तान के रूप में कार्यभार संभालेंगे। वहीं, चरिथ असलांका उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे। चोट से वापसी करने वाले कप्तान के अलावा नुवान तुषारा और अकिला धनंजय जैसे खिलाड़ी टीम में वापसी करने में सफल रहा हैं। अपने करियर में धीमी शुरुआत के बाद तुषारा ने घरेलू क्रिकेट और दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीगों में अच्छा प्रदर्शन किया है। 29 वर्षीय खिलाड़ी को 2024 आईपीएल नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था।
धनंजय की हुई वापसी
धनंजय डी सिल्वा की वापसी ने श्रीलंका के स्पिन आक्रमण को मजबूत कर दिया है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के नजरिए से उनकी वापसी महत्वपूर्ण है। स्पिन विकल्पों की बात करें तो ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस की भी टीम में वापसी हुई है। वहीं, दुनिथ वेलालजे और चमिका करुणारत्ने को बाहर कर दिया गया है। पथुम निसांका की भागीदारी फिटनेस टेस्ट के बाद होगी।
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए श्रीलंका की टी20 टीम
वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कुसल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, कामिंदु मेंडिस, पथुम निसांका (फिट होने पर), महीश तीक्ष्णा, दुष्मंथा चमीरा, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, अकिला धनंजय