रेलवे लाइन पर कार्य के चलते कई ट्रेनें होंगी रद्द:मुरैना-धौलपुर के मध्य स्थित हेतमपुर स्टेशन पर चल रहा है काम
धौलपुर रेल प्रशासन द्वारा झाँसी मंडल के धौलपुर-मुरैना के बीच स्थित हेतमपुर स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। स्टेशन पर पहले से बने यार्ड का रिमोड़लिंग कार्य चल रहा है। जिसके कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ को रेगुलेट करने का निर्णय लिया गया है। रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-आगरा 17 से 18 जनवरी, आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी 18 से 19 जनवरी, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी-आगरा मेमू एवं आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी मेमू 19 जनवरी को रद्द किया गया है।
इसी प्रकार विशाखापटनम-निजामुद्दीन 14, 15, 19, 21, 22, 24, 25, 26 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 35 मिनट खड़ी रहेगी। मैसूर-निजामुद्दीन 14 व 21 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 35 मिनट खड़ी रहेगी। कन्याकुमारी-निजामुद्दीन 14 तथा 21 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 30 मिनट और 19 जनवरी तथा 26 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 20 मिनट खड़ी रहेगी। बिलासपुर-अमृतसर 14, 15, 21, 22, 24, 25 एवं 27 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 10 मिनट खड़ी रहेगी।
इसी प्रकार एर्नाकुलम -निजामुद्दीन 15 जनवरी तथा 22 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 35 मिनट खड़ी रहेगी। मदुरई-निजामुद्दीन 15, 22 एवं 30 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 30 मिनट खड़ी रहेगी। विशाखापत्तनम-निजामुद्दीन 23 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 20 मिनट तथा 27 जनवरी को 30 मिनट खड़ी रहेगी। कोल्हापुर-निजामुद्दीन 24 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 30 मिनट खड़ी रहेगी। त्रिवेंद्रम -निजामुद्दीन 25 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 35 मिनट खड़ी रहेगी। तिरुपति-निजामुद्दीन 25 जनवरी तथा 27 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 30 मिनट खड़ी रहेगी। वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा 27 जनवरी को ग्वालियर से मुरैना के बीच 35 मिनट खड़ी रहेगी।