विद्युत परियोजनाओं का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

चिन्यालीसौड़ (उत्तरकाशी)। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डाॅ. संदीप सिंघल ने भगीरथी घाटी में स्थित जल विद्युत परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मनेरी भाली द्वितीय परियोजना, धरासू विद्युत गृह, जोशियाड़ा बैराज, तिलोथ विद्युत गृह और मनेरी बांध का निरीक्षण कर विद्युत उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों में तेजी जाने को कहा। कहा कि जो कार्य चल रहे उनका निर्माण तय समयसीमा के अंतर्गत पूरा किया जाना जरूरी है। तिलोथ विद्युत गृह के आरएमयू के कार्यों के लोकार्पण होने पर विद्युत गृह के अधिकारियों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर निदेशक परिचालन अजय कुमार सिंह, अधिशासी निदेशक पंकज कुलश्रेष्ठ, उपमहाप्रबंधक भरत भारद्वाज, राजेश चौकसे, आशुतोष कुमार, एके सिंह, ईई एम.एस.नाथ, मनोज रावत, अमन बिष्ट उपस्थित रहे।