15 जनवरी तक जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम
जसपुर। नगर पालिका के प्रशासक एवं एसडीएम गौरव चटवाल, ईओ शाहिद अली ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पालिका ने मंगलवार को वार्ड वार वोटर लिस्ट का प्रकाशन शुरू कर दिया है। बताया कि जो भी व्यक्ति निर्वाचन सूची में अपना नाम जुड़वाना, किसी प्रविष्टि में संशोधन या किसी व्यक्ति के नाम के संबंध में आपत्ति दर्ज कराना चाहता है तो वह अपना दावा, आपत्ति निर्धारित प्रारूप (फार्म) में 15 जनवरी तीन बजे तक नगर पालिका, एसडीएम दफ्तर, तहसीलदार कार्यालय, चुनाव अधिकारी कार्यालय ऊधमसिंह नगर में दे सकता है। बताया कि समयावधि के बाद प्रस्तुत की गई आपत्ति या दावों पर विचार नहीं होगा।