Wed. Apr 30th, 2025

जनप्रतिनिधियों ने उठाए शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे

अल्मोड़ा। द हंगर प्रोजेक्ट की ओर से नगर के एक होटल में जिला स्तरीय इंटरफेस बैठक आयोजित हुई। इसमें सोमेश्वर तहसील के 63 गांव के जनप्रतिनिधियों और जिलास्तरीय अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे छाए रहे। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सीएचसी सेंटर में मानक के अनुसार अल्ट्रासाउंड, एक्सरे और रक्तकोष की सुविधा नहीं है। इस वजह से मरीज हायर सेंटर की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जल्द नियुक्ति करने एवं आंगनबाड़ी भवन की मरम्म्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संचालित प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अधिकतर पद रिक्त हैं। इससे यहां पढ़ रहे विद्यार्थी का भविष्य अंधकार में है। अधिकारियों ने जल्द ग्राम पंचायतों के विकास कार्य में आ रही समस्याओं के बारे में चर्चा कर समाधान का आश्वासन दिया है। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी पितांबर प्रसाद, राज्य कार्यक्रम अधिकारी कमला भट्ट, सीईओ कार्यालय के ललित पाठक, परियोजना समन्वयक हिमांशु आर्या, उर्मिला नौरियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *