कॅरियर मेले में बच्चों ने बनाए साइंस मॉडल विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दी कॅरियर गाइडेंस
धौलपुर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बाडा हैदरशाह में आयोजित करियर डे के अवसर पर छात्राओं को करियर मार्गदर्शन देते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डा. धर्म सिंह मेनावत ने कहा कि अपने करियर का चुनाव करते समय हमें अपनी रुचियों का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि बालिकाओं के लिए आज हर क्षेत्र में भरपूर अवसर हैं लेकिन इसके लिए स्कूली जीवन से ही अपनी क्षमताओं को पहचाना जरूरी हैं।
कार्यक्रम में बीमा सलाहकार मनोज कुमार वाघेला ने बीमा अभिकर्ता के रूप में तथा बीमा कम्पनी में सहायक व प्रशासनिक अधिकारी के रूप करियर की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। मनियां| युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां में करियर डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ दामोदर लाल मीणा, विशिष्ट अतिथि वैद्य डा. राजवीर शर्मा रहे। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य राजेश उपाध्याय ने की। मुख्य अतिथि सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल ने बच्चों को विद्यार्थी जीवन में ही अपना भविष्य का लक्ष्य चुनने की प्रेरणा दी ।