Sat. Nov 23rd, 2024

खुशखबरी! हिमाचल में नौ IAS अफसरों को बढ़कर मिलेगी सैलरी, सुक्खू सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

 शिमला। हिमाचल सरकार ने नौ आइएएस अधिकारियों को उच्च वेतन प्रदान करने की अधिसूचना जारी कर दी है। हिमाचल के 2015 बैच के आइएएस अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के वेतन मैट्रिक्स के जूनियर प्रशासनिक ग्रेड यानी लेवल-12 प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं।

हालांकि दो अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने को कहा गया है। उपायुक्त चंबा अपूर्व देवगन, मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश प्रियंका वर्मा, निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी मुकेश रेपसवाल, निदेशक कृषि हिमाचल प्रदेश कुमद सिंह, निदेशक आयुष विनय सिंह, विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग हरबंस सिंह, प्रबंध निदेशक, एचपी एग्रो उद्योग निगम लिमिटेड, आइएएस रीमा कश्यप, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिम ऊर्जा शुभ करण सिंह और उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा शामिल हैं।

वहीं, कुछ दिनों पहले प्रदेश सरकार ने 2010 के तीन आईपीएस अधिकारियों एसपी को पदोन्नत कर डीआईजी बनाया है। एसपी पुलिस जिला बद्दी मोहित चावला, एसपी मंडी सोम्या सांबसिवन और एसपी स्टेट विजिलेंस एवं एंटी क्रप्शन ब्यूरो मंडी राहुल नाभ को डीआईजी बनाया गया है। तीनों अधिकारियों की पदोन्नति के बाद तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *