Tue. Nov 26th, 2024

मालपुरा में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए सात दिन में समस्या समाधान के निर्देश

मालपुरा पीएचईडी मंत्री बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र मालपुरा उपखंड में मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने प्रथम जनसुनवाई डाक बंगला में आयोजित की। जिला और उपखंड स्तरीय तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित जनसुनवाई में सैकडों फरयादी उमड़े। करीब एक सौ से ज्यादा समस्याएं लोगों ने लिखित में प्रस्तुत कर मंत्री के समाधान की मांग की। जनसुनवाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को पीएचईडी मंत्री ने कहा कि लोगों की समस्याओं का सात दिनों में समाधान होकर रिजल्ट आना चाहिए। जनसुनवाई में मुख्य रूप से पानी बिजली और शिक्षा स्वास्थ्य के अलावा रास्तों और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के मामलों सहित ग्राम पंचायतों की अनदेखी से गंदगी और रास्तों की समस्याएं , गांवों में रोडवेज बसे चालू कराने सहित मालपुरा नगर पालिका द्वारा गलत पट्टे जारी करने की शिकायत और ग्राम पंचायत द्वारा जारी पट्टे की जांच कराने के मामले केबिनेट मंत्री के समक्ष रखे गए । छत्रेश्वरी महादेव मंदिर समिति ने मंदिर में देरी के मामले में शिकायत प्रस्तुत की। विभिन्न समस्याएं प्रस्तुत करने वालों में खास तौर से च्यवन गौड ब्राह्मण समिति, राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल लांबाहरिसिंह और चांदसेन के अलावा नगर पालिका तथा ग्राम पंचायत के वार्ड वासियों ने सफाई और नाली निर्माण के अलावा अन्य समस्याओं को लेकर जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए। शिखा विभाग से संबंधित शिकायतों के अलावा मंत्री के अपने ही जलदाय विभाग की शिकायतों में नलों में पानी नहीं आने संबंधी शिकायतें प्रस्तुत की गई। मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर ही समस्या समाधान के निर्देश दिए और सात दिनों रिजल्ट से अवगत करने को कहा है । खास बात यह है कि जनसुनवाई के दौरान बडी संख्या में नागरिक व पीडित मंत्री के स्वागत के लिए माला व टुपट्टा पहनाने के लिए लेकर आए लेकिन मंत्री ने माला व दुपट्टा लेने से मना करते हुए कहा कि स्वागत सत्कार बहुत हो गया। अब काम करने का समय आ गया है। स्वागत बहुत हो गया अब में जनता के काम करुंगा। इस अवसर पर निर्वाचित जनप्रतनिधियों सहित अधिकारी मौजूद थे। इससे पहले पीएचईडी मंत्री ने मालपुरा बस स्टेंड स्थित बालाजी के मंदिर में पहुंच कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंदिरों में स्वच्छता के आह्वान का शुभारंभ किया। उन्होंने बालाजी मंदिर में सफाई कार्य किया और सुंदरकांड पठन के बाद सामूहिक महाआरती कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। मालपुरा। मालपुरा में जनसुनवाई में उमड़े नागरिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *