Mon. Nov 25th, 2024

चार ग्रैंड स्लैम विजेता नाओमी ओसाका पहले दौर में बाहर, वोंद्रोसोवा भी उलटफेर की शिकार

चार ग्रैंड स्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर एक जापान की नाओमी ओसाका की मां बनने के बाद वापसी पर सबकी निगाह थी लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा। ओसाका को सोलहवीं वरीयता की फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने 6-4, 7-6 (2) से हरा दिया। ओसाका ने पिछले साल जुलाई में बेटी शाई को जन्म दिया और ब्रिस्बेन टूर्नामेंट में उतरीं थी, जहां वह दूसरे दौर तक पहुंची थी।

गार्सिया का ऑस्ट्रेलियन ओपन में श्रेष्ठ प्रदर्शन 2018 और 2023 में रहा है जब वह चौथे दौर में पहुंचने में सफल रहीं थी। अब दूसरे दौर में उनकी टक्कर मैगदलीना से होगी। दुनिया में 69वें नंबर की खिलाड़ी मैगदलीना ने वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वालीं दारिया सैविले को 6-7(5), 6-3, 7-5 से हराया। यह मैच तीन घंटे 13 मिनट चला जो महिला वर्ग का इस बार सबसे चला मैच रहा। सितंबर में यूएस ओपन जीतने वालीं अमेरिका की 19 साल की कोको गॉफ ने अपनी सर्विस को और बेहतर करते हुए पहले दौर में अन्ना कारोलिना श्मीडलोवा को सीधे सेटों में 6-3, 6-0 से हरा दिया। यह इस साल उनकी छठी जीत है। उन्होंने दो हफ्ते पहले ऑकलैंड में खिताब भी जीता है। कोको लगातार दूसरा ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीतने का लक्ष्य लेकर उतरी हैं। जबकि विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रोसोवा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें डयाना यास्त्रेमस्का ने 6-1, 6-2 से हराया। सातवीं वरीयता की वोंद्रोसोवा चोट के कारण एडिलेड में होने वाले तैयारी टूर्नामेंट में नहीं खेल सकीं।
गॉफ ने दूसरे सेट में अपने सर्विस पर एक अंक गंवाया और कहा कि दुनिया के पूर्व नंबर एक एंडी रोडिक से उन्होंने सर्विस को लेकर टिप्स लिए हैं और उसके बाद इसमें काफी सुधार आया है। वह दो दिन नॉर्थ कैरोलिना गई थी। उनकी सलाह से मुझे फायदा मिला है। उनकी गिनती श्रेष्ठ सर्विस करने वाले खिलाड़ियों में होती है।

मेदवेदेव, सितसिपास आगे बढ़े, वावरिंका बाहर

पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता के रूस के दानिल मेदवेदेव ने आसानी के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया। उनके प्रतिद्वंद्वी टेरेंस एटमेने चौथे दौर में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हट गए। रूसी खिलाड़ी उस समय 5-7, 6-2, 6-4, 1-0 से आगे चल रहे थे। मेदवेदेव 2021 और 2022 में मेलबर्न पार्क के फाइनल में पहुंचे थे।

इसके अलावा पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाले यूनान के स्टेफनोस सितसिपास ने पहले दौर में जिजोयू बर्ग को 5-7, 6-1, 6-1, 6-3 से हराया। हालांकि 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन और तीन ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके स्टेन वावरिंका को एडियन मैनारिनो ने पांच सेटों के मुकाबले में 6-4, 3-6, 5-7, 6-3, 6-0 हराया। पिछले साल क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले बेन शेल्टन ने राबर्टो बतिस्ता को 6-2, 7-6(2), 7-5 से हराया। अन्य अमेरिकी सेब कोर्डा ने विट कोपरिवा को 6-1, 6-4, 2-6, 4-6, 6-2 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *