Fri. May 2nd, 2025

पुलिस जवानों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली

अल्मोड़ा। पुलिस विभाग की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया। पुलिस जवानों ने सड़क सुरक्षा की शपथ ली। सोमवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बाइक रैली के साथ हुई। सीओ विमल प्रसाद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। उन्होंने पुलिस जवानों और परिवहन विभाग के कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। पुलिस जवानों ने पोस्टर, बैनर के जरिए लोगों को यातायात के नियम बताए और उनसे दोपहिया वाहन में हेलमेट का प्रयोग करने, तीन सवारी नहीं बैठाने, टैक्सी चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन संचालन के समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, तेज रफ्तार वाहन नहीं चलाने की अपील की। इस मौके पर आरटीओ गुरुदेव सिंह, सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर, यातायात निरीक्षक गणेश सिंह हरड़िया, एसएसआई सतीश चंद्र कापड़ी, महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या, टीएसआई सुमित पांडे सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *