बनबसा (चंपावत)। उत्तराखंड प्रो लीग (यूपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। टेनिस बाॅल से होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए टीमों का चयन ट्रायल हल्द्वानी और देहरादून में होगा। विजेता टीम को आठ लाख और उपविजेता टीम को पांच लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। टूर्नामेंट के शुभारंभ की तिथि जल्द घोषित की जाएगी। मैच भी हल्द्वानी और देहरादून में खेले जाएंगे। उत्तराखंड प्रो लीग टूर्नामेंट के आयोजक बनबसा निवासी और मुंबई के उद्योगपति डीबी चंद ने बताया कि हल्द्वानी में आयोजित बैठक में उत्तराखंड प्रो लीग वेबसाइट लीग की लॉन्चिंग की गई। इसमें उत्तराखंड प्रो लीग टीम के ओनर के साथ गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। लीग के फाउंडर डीबी चंद और अध्यक्ष जगजीवन कन्याल ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता टीम को आठ लाख और उपविजेता टीम को पांच लाख का नकद पुरस्कार और मैन ऑफ सीरीज को बाइक दी जाएगी। खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन ट्रायल निशुल्क है। यूपीएल टू के लिए 17-18 जनवरी को एमएस गौलापार हल्द्वानी और 20-21 जनवरी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ग्राउंड रायपुर देहरादून में ट्रायल रखा गया है। इस बार उत्तराखंड के 13 जिलों में से उत्तरकाशी को छोड़ 12 जिलों की 12 टीम टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर रही हैं। अधिक जानकारी या इच्छुक खिलाड़ी वेबसाइट uttarakhandproleague.com/फ्रॉम स्कैन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 70788-88172 और 85309-86578 नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है।