बूंदी में नेशनल स्टार्टअप डे पर कार्यशाला हुई
बूंदी। राजकीय उच्च मा. विद्यालयविकासनगर में मंगलवार को सूचनाप्रौद्योगिकी विभाग की ओर सेकार्यशाला का आयोजन कियागया।आई स्टार्ट के समन्वयक शशांकदाधीच ने छात्राओं को फ्लैगशिपपहल आई-स्टार्ट की जानकारी दीऔर नवाचार के साथ रोजगार कीबातें बताईं। शशांक ने जिला स्तरपर राजकीय बालिका उमा विद्यालयमें बनने वाले इन्कयूबेशन सेल केलॉन्च पेड़ के बारे में बताया।प्रधानाचार्य रूबीना, व्याख्यातादेवेंद्रसिंह राणावत मौजूद रहे। मुख्यज़िला शिक्षा अधिकारीमहावीरप्रसाद शर्मा, अतिरिक्तजिला परियोजना समन्वयक(समसा) सुनीता कटरा नेकार्यशाला का निरीक्षण किया।