Sun. May 4th, 2025

उत्तराखंड फुटबॉल की टीम ने किया प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

पिथौरागढ़। झारखंड रांची में चल रही एसजीएफआई की अंडर- 14 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लीग राउंड के अपने अंतिम मुकाबले में पंजाब को 3-0 से हराकर और एक दिन खेले गए पहले मुकाबले में केविएस को 4-0, उत्तर प्रदेश को 2-0 से हराया। उत्तराखंड के मैनेजर अनिल पुनेठा ने बताया गया कि प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले से छह खिलाड़ी गए हैं। इनमें तनुज कुंवर, प्रदीप कुमार, कमलेश चंद , नितिन सिंह धमी ,शिवांश दीगारी ,नमन खड़ायत शामिल हैं। प्रतियोगिता में सफल प्रदर्शन करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार ज़ुकरिया, जिला खेल समन्वयक विक्रम सिंह दिगारी, जिला खेल अधिकारी प्रताप बिष्ट, फुटबॉल संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, भूपेंद्र चौहान, मनोज पुनेठा, मनोज वर्मा, चंद्र सिंह, नितिन उप्रेती, यतीश ओझा, मनोज सौन सहित कई लोगों ने खुशी प्रकट की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *