Tue. Apr 29th, 2025

श्री हनुमान धाम में तीन दिवसीय भव्य महोत्सव शुरु – सीता-राम धुन से गूंज उठा मंदिर परिसर

रामनगर। श्री अयोध्या धाम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में श्री हनुमान धाम अंजनी ग्राम छोई, रामनगर में तीन दिवसीय महोत्सव होने जा रहा है। कार्यक्रम में सम्पूर्ण पूजन-हवन का कार्यक्रम आचार्य बालकृष्ण पांथरी जी के साथ अयोध्या/वृन्दावन के वैष्णव संत एवं काशी के वैदिक आचार्यों द्वारा सम्पंन किया जायेगा। कार्यक्रम में तीनों दिन अखण्ड सीता-राम धुन संकीर्तन एवं अखण्ड श्री राम चरित मानस पारायण, चलता रहेगा।
इस बारे में श्री हनुमान सेवा ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी पवन अग्रवाल ने बताया कि आज शनिवार को तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रातः 08:00 बजे से हवन एवं पूजा अर्चना का कार्यक्रम दिन में 11:00 बजे तक संपन्न हुआ। 11:00 बजे से 12:30 बजे तक कथावाचक पूज्य शशांक भारद्वाज जी द्वारा प्रवचन किया जायेगा। दोपहर 3:00 बजे से 4:00 बजे तक स्कूल के बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम जी व हनुमान जी के चरित्र सुन्दर चित्रण किया जायेगा। सायं 4:00 बजे से 8:00 बजे तक स्वर साधना सांस्कृतिक कला मंच दिल्ली के कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन का कार्यक्रम सम्पंन होगा। आज रामनगर के राजीव अग्रवाल, प्रेम जैन समेत अनेकों हनुमान भक्तों ने हवन व पूजन में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *