आज से शुरू होगी प्रदेश का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेट लीग
उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। राजधानी में आज से प्रदेश के सबसे बड़े टेनिस क्रिकेट लीग उत्तराखंड प्रो लीग सीजन-2 का शुभारंभ होगा। 16 की उम्र से ऊपर वाले स्कूल व कॉलेज के बच्चे लीग में प्रतिभाग कर सकते हैं। उत्तराखंड प्रो लीग सीजन-2 के देहरादून कैपिटल टीम के मालिक व सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन ललित जोशी ने बताया, देहरादून में उत्तराखंड का सबसे बड़ा टेनिस क्रिकेट लीग होने जा रहा है। लीग का उद्देश्य खिलाड़ियों को गांव-गली से स्टेडियम तक का सफर प्रदान करना है। उन्होंने बताया, फाइनल मैच जीतने वाली टीम को पहला पुरस्कार आठ लाख और दूसरा पुरस्कार पांच लाख और मैन ऑफ सीरीज के दौर पर बाइक दी जाएगी। 20 जनवरी को होने वाले मैच में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन ट्रायल निशुल्क रखा गया है।I