एक करोड़ से अधिक की लागत से 15 जर्जर विद्यालयों के भवनों की सुधरेगी हालत
चंपावत। जिले के जर्जर हो चुके माध्यमिक विद्यालयों के भवनों के सुधारीकरण का काम शुरू हो गया है। शासन ने जर्जर हो चुके विद्यालय भवनों के निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए एक करोड़ से अधिक रुपये की राशि जारी कर दी है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जिले में 15 माध्यमिक विद्यालयों के भवन जर्जर हाल हो चुके थे। विभाग ने इन भवनों के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे थे। इसकी स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शासन ने प्राथमिक स्तर पर विद्यालय भवनों के निर्माण के लिए 1.19 करोड़ की धनराशि जिला योजना से जारी कर दी है। 15 में से 14 की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य भी 10 से 20 फीसदी तक हो गया है। एक की टेंडर प्रक्रिया अभी अपूर्ण है। इसमें चंपावत विकासखंड के सात, बाराकोट, लोहाघाट ब्लॉक के तीन-तीन और पाटी ब्लॉक के दो विद्यालय शामिल हैं। निर्माण कार्य के लिए चंपावत आरडब्लूडी, लोनिवि, लोहाघाट लोनिवि, बीडीओ बाराकोट, लोहाघाट को बनाया गया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान बिष्ट ने बताया विद्यालय भवनों का निर्माण जल्द पूरा कराने को कहा गया है।