Mon. Apr 28th, 2025

एस सी गुड़िया आईएमटी की असिस्टेंट प्रोफेसर अर्शी सिद्दीकी ने प्राप्त करी पीएचडी की उपाधि

काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के यूजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत अर्शी सिद्दीकी पुत्री श्री अतहर सिद्दीकी ने कुमाऊ विष्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त करी है ।उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के यूजी विभाग की प्राचार्य डॉक्टर निमिषा अग्रवाल ने बताया कि अर्शी को यह उपाधि उनके गाइड डॉक्टर संजीव कुमार मेहरोत्रा, प्राध्यापक राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय काशीपुर के नेतृत्व में प्राप्त हुई उनका टॉपिक “Consumer’s Attitude Towards Online Shopping And Its Impact On Retail Marketing (With Special Reference To District Nainital ) रहा। डॉक्टर सिद्धिकी को ये उपाधि दिनांक 19 जनवरी 2024 को कुमाऊ विष्वविद्यालय नैनिताल द्वारा आयोजित 18 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत एवं विष्वविद्यालय के कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत की उपस्थिति में प्राप्त हुई। यहां बताते चले की डॉक्टर अर्शी 2019 से संस्थान के यूजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता, पिता, गाइड एवम शुभ चिंतकों को दिया। अर्शी सिद्दीकी की इस उपलब्धि पर संस्थान की चेयरमैन श्रीमती विमला गुड़िया, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय, निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक (प्रशासन) पवन कुमार बक्शी, प्राचार्य (विधि) डॉक्टर आर एन सिंह, प्राचार्य (यूजी) डॉक्टर निमिषा अग्रवाल, रजिस्टर विशाल शर्मा एवं सुधीर दुबे डीन एकेडमिक (पीजी )डॉक्टर मनीष कुमार अग्रवाल, डीएसडब्ल्यू अंकुश शर्मा, डीन (यूजी) आनंद सिंह सहित समस्त फैकल्टी एवम स्टाफ ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *