पटवाडांगर में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चिह्नित
नैनीताल। सीवर ट्रीटमेंट परियोजना के तहत 96 करोड़ की लागत से रूसी में बन रहे ट्रीटमेंट प्लांट की तलहटी में हुए भूस्खलन के बाद अब एसटीपी को पटवाडांगर में स्थापित करने के लिए पांच एकड़ भूमि चिह्नित की गई है। एडीबी ने इस कार्य के लिए शासन को 35 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा है। इससे पहले एडीबी रूसी में भूस्खलन की रोकथाम के लिए शासन को 40 करोड़ का प्रस्ताव भेज चुकी है। नैनीताल के सीवर ट्रीटमेंट के लिए 96.15 करोड़ की लागत से उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी नई सीवर लाइन बिछाने व रूसी बाईपास में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का कार्य कर रही थी। रूसी ट्रीटमेंट प्लांट के समीप तक सीवर लाइन बिछाने व रूसी बाईपास में सीवर प्लांट के टैंक निर्माण का और अन्य कार्य किया जा रहा था तभी पिछले साल बारिश में एसटीपी प्लांट के स्टाफ क्वाटर की तलहटी में भूस्खलन होने से प्लांट खतरे की जद में आ गया। ग्रामीणों के विरोध के बाद कार्यदायी संस्था को एटीपी का काम बंद करना पड़ा। तब जिलाधिकारी ने रूसी का मौका मुआयना कर रूसी में सुरक्षा कार्य करने व एसटीपी के लिए अन्यत्र भूमि खोजने के निर्देश दिए थे। एडीबी के परियोजना प्रबंधक नीरज उपाध्याय ने बताया कि प्लांट के लिए पटवाडांगर में पांच एकड़ जमीन चिह्नित करते हुए 35 करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। बताया कि रूसी में परियोजना के कार्यों की सुरक्षा के लिए 40 करोड़ का प्रस्ताव पूर्व में शासन को भेजा गया था।