यातायात नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है

मौलेखाल (अल्मोड़ा)। सल्ट में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस ने जागरूकता रैली निकाली। शुक्रवार को सल्ट थाने से जालीखान, कवराढैय्या, मौलेखाल, शशिखाल, हिनौला, देवायल होते हुए मरचूला तक बाइक रैली निकाली गई। थानाध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद ने लोगों से चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दो पहिया वाहन चालकों से हैलमेट का प्रयोग करने, नशे में वाहन संचालन न करने की अपील की। उन्होंने बताया कि अधिकांश दुर्घटनाएं सड़क नियमों की अनदेखी से होती हैं। यातायत नियमों का पालन कर सड़क हादसों से बचा जा सकता है। रैली में दरोगा दीवान सिंह बिष्ट सहित कई पुलिस कर्मी शामिल रहे।