जिले के 43 विद्यालयों में जल्द सुधरेंगी व्यवस्थाएं
चंपावत। छह दशक से पूर्व स्थापित जनपद के 43 विद्यालयों में जल्द व्यवस्थाएं सुधरेंगी। इन विद्यालयों में समग्र शिक्षा के माध्यम से बालक-बालिकाओं के लिए शौचालय सहित बिजली, पेयजल और भवन मरम्मत आदि के कार्य कराए जा रहे हैं। विद्यालयों में सुधारीकरण कार्य 75 फीसदी पूर्ण हो गया है जिले के पांच विद्यालयों में बालकों के लिए शौचालय, सात में बालिका शौचालय, एक भवन में बिजली संयोजन, तीन भवनों के लिए पेयजल व्यवस्था, दो भवनों की वृहद और 38 भवनों की लघु मरम्मत की जा रही है। विद्यालयों में हो रहे कार्य विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) करा रही है समग्र शिक्षा के माध्यम से कराए जा रहे सभी 56 निर्माण कार्यों का 25 फीसदी कार्य ही शेष रह गया है। भारत सरकार से इन निर्माण कार्यों के लिए 1.72 करोड़ रुपये की राशि मिली है। सीईओ मेहरबान सिंह ने बताया कि जनपद के 43 विद्यालयों में समग्र शिक्षा के माध्यम से एक करोड़ से अधिक धनराशि से निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। दो तिहाई कार्य पूरा कर लिया गया है। शेष कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।