रोजगार मेले में युवाओं ने रोजगार के लिए कम दिखाई दिलचस्पी
चंपावत। जिला मुख्यालय में सेवायोजन कार्यालय परिसर में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कंपनी की ओर से 200 पदों के लिए आवेदन मांगें गए थे। लेकिन रोजगार मेले में जिले के 90 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले का शुभारंभ सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने किया। उन्होंने बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी की ओर से 200 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। मेले का मुख्य उद्देश्य 18 से 21 वर्ष के युवाओं को रोजागर मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के बाद अंतिम चयन किया गया। सभी चयनित युवाओं को 15 फरवरी तक रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि दीप चंद्र, हीरा बल्लम कुलेथा, मनोज चौबे, . चंद्रशेखर जोशी, दिनेश जोशी आदि मौजूद रहे।