एएफसी एशियन कप से बाहर हुई भारतीय फुटबॉल टीम, आखिरी मैच सीरिया ने हराया

एएफसी एशियन कप में मंगलवार (23 जनवरी) को भारतीय फुटबॉल टीम सीरिया के खिलाफ हार गई। टीम का ग्रुप में यह तीसरा और आखिरी मुकाबला था। सीरिया ने उसे 1-0 से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। वह ग्रुप-बी में सबसे नीचे चौथे स्थान पर रही। टीम इंडिया को एक भी जीत नहीं मिली। सीरिया के लिए मैच का इकलौता गोल उमर खरिबीन ने किया। भारत को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए विश्व की 91 नंबर की टीम सीरिया को हर हाल में हराना था। ड्रॉ और हार के साथ 102 रैकिंग वाले भारत की टूर्नामेंट से विदाई हो जाती। जिसका डर था वही हुआ। टीम इंडिया मैच में हार गई। प्रशंसकों के लिए सबसे दुख की बात यह रही कि टीम टूर्नामेंट में एक भी गोल नहीं कर सकी। सभी ग्रुपों की शीर्ष दो टीमें को अंतिम-16 में प्रवेश मिलेगा, जबकि ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहने वाली श्रेष्ठ चार टीमें भी अंतिम-16 में प्रवेश करेंगी। तीन मैचों में छह गोल खाने वाली भारतीय टीम का गोल औसत बेहद खराब रहा। भारत टीम सीरिया को अब तक तीन बार हरा चुकी है। उसने 2007, 2009 और 2012 में इस टीम के खिलाफ नेहरू कप में जीत हासिल की थी। 2019 में इंटरकांटिनेंटल कप में दोनों के बीच मुकाबला 1-1 से ड्रॉ हुआ था। इस बार उम्मीद थी कि टीम इंडिया चमत्कार करेगी, लेकिन निराशा हाथ लगी।