Tue. Apr 29th, 2025

अनाज मंडी और ट्रांसपोर्ट को शहर से बाहर शिफ्ट करने की तैयारी… यूनिटी मॉल के प्रोजेक्ट को आज केंद्र के पास भेज सकता है निगम

शिमला। शिमला शहर के लोगों को भीड़ से राहत दिलाने के लिए नगर निगम प्रशासन ने यूनिट माल प्रोजेक्ट को तैयार कर लिया है। बुधवार को इसका 140 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार कर केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जा सकता है। इसे हरी झंडी मिलती है तो शहर से सब्जी मंडी, अनाज मंडी व ट्रांसपोर्ट को शहर के बाहर शिफ्ट करने की तैयारी है। इस दिशा में काम चल रहा है। इसकी रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को भेजा जाना है। नवंबर में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने केंद्र सरकार की ओर से हिमाचल प्रदेश को यूनिटी मॉल का 132 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट भेजने के लिए पार्टी व प्रदेश की जनता की तरफ से धन्यवाद किया है। यूनिटी माल केंद्र सरकार की देश के हर प्रदेश की विविधता को सामने लाने के लिए एक बहुत बड़ा प्रयास है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत स्थानीय स्तर पर बनाए जाने वाले हस्त-शिल्प, हथकरघा व ग्रामीण विकास से जुड़े हुए उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाना है व उसको एक छत के नीचे स्थान उपलब्ध करवाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *