भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रूट, सचिन को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड के जो रूट ने गुरुवार से शुरू हुए भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में 10 रन बनाने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मुकाबले में दोनों देशों की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।