Mon. Nov 25th, 2024

रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बन गए चौथे खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के ज़रिए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब रोहित शर्मा भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है.  इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी (भारत की) में रोहित ने 27 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 24 रन स्कोर किए थे, जिसके मदद से वो सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. गांगुली ने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18433 रन बनाए थे. वहीं हिटमैन कह जाने वाले रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 18444 रन पूरे कर लिए हैं.रोहित ने 490 पारियों में 18444 रन बनाए हैं. जबिक, दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली ने 485 पारियों में 18433 रन स्कोर कर लिए थे.

भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 664 मैचों की 782 पारियों में 34357 रन स्कोर किए थे. लिस्ट में दूसरा नाम मौजूदा बैटर विराट कोहली का है, जिन्होंने 26733 रन बना लिए हैं. इसके अलावा पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 24064 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे और सौरव गांगुली पांचवें नंबर पर हैं.

अब तक ऐसा रहा रोहित शर्मा का अंतर्राष्ट्रीय करियर 

बता दें कि 2007 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा अब तक 55 टेस्ट, 262 वनडे और 151 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.

टेस्ट की 93 पारियों में उन्होंने 45.33 की औसत से 3762 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वनडे की 254 पारियों में हिटमैन ने 49.12 की औसत से 10709 रन  बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 31 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 143 में रोहित शर्मा 31.29 की औसत और 139.98 के स्ट्र्राइक रेट से 3974 रन बना चुके हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *