जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के काम में आई तेजी
चंपावत। जिले में केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का काम तेज हो गया है। सस्ता गल्ला की दुकानों पर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए लोहाघाट, चंपावत, बाराकोट और दूनाकोट में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इस निर्णय के बाद प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक कार्ड लोगों के बनाए जाने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 17 जनवरी को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को जिले में सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड शतप्रतिशत बनाने के निर्देश दिए थे। आयुष्मान कार्ड बनाने की धीमी गति पर मंत्री ने नाराजगी जताई थी। इसके बाद डीएम नवनीत पांडे ने सस्ता गल्ला की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना बनाई। वर्तमान तक लोहाघाट, चंपावत, बाराकोट और दूनाकोट में सस्ता गल्ला विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब टनकपुर और बनबसा में सस्ता गल्ला विकेताओं को प्रशिक्षण देना बाकी है। आयुष्मान योजना के जिला प्रभारी प्रदीप मिश्रा और आशीष ने बताया कि सस्ता गल्ला विक्रेताओं को यूजर आईडी उपलब्ध कराई गई है। इससे सस्ता गल्ला विक्रेताओं को आयुष्मान कार्ड बनाने में आसानी हो रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रतिदिन औसतन 300 से अधिक कार्ड बनाने जा रहे हैं।