पाटी ब्लाॅक के दूरस्थ गांवों में पहुंचे डीएम
पाटी (चंपावत)। डीएम नवनीत पांडे ने पाटी ब्लाॅक के दूरस्थ गांव सांगों, पनियां, कानीकोट, मूलाकोट, किमाड़, वालिक, गागर आदि का भ्रमण कर लोगों को की समस्याएं सुनीं। साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आजादी के बाद पहली बार किसी डीएम के इन गांवों में आने पर लोगों ने खुशी जताई। ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, स्वाथ्य, विद्यालयों में शिक्षकों की कमी आदि की समस्याएं रखीं। डीएम ने कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया और शेष का समाधान जल्द कराने का भरोसा दिलाया। बाद में डीएम ने गागर में गर्ग ऋषि आश्रम और सिद्धबाबा मंदिर के भी दर्शन किए। वहां मंडी परिषद के पूर्व सदस्य डीडी पांडे, बीडीओ पाटी सुभाष चंद्र लोहनी, थानाध्यक्ष पाटी देवनाथ गोस्वामी, ग्राम प्रधान सांगों प्रभा पांडे, उमेद सिंह, सुरेश चंद्र जोशी, अजीत बिष्ट, दिनेश चंद्र पांडे, दीपक जोशी आदि थे।