Thu. Nov 21st, 2024

खाद्य सुरक्षा लाइसेंस रजिस्ट्रेशन शिविर कल

धौलपुर राजस्थान सरकार के 100दिन कार्य योजना के तहत खाद्यसुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिले मेंव्यापारियों को स्वच्छ एवं स्वास्थ्यखाद्य सामग्री के निर्माण भंडारणपरिवहन एवं विक्रय से संबंधितजानकारी हेतु फोस्टक ट्रेनिंग (फूडसेफ्टी ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन)प्रशिक्षण शिविर एवं खाद्य कारोबारकर्ताओं के लिये मौक़े पर हीलाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन पत्र बनवानेके लिए कैंप लगाया जाएगा।

मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉजयंती लाल मीणा ने बताया कि सौदिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत ईट्राइट स्कूल, ईट राइट कैंपस, ईटराइट स्टेशन ईट राइट क्लीन स्ट्रीटहब,ईट राइट ग्रीन फ्रूट एंडवेजिटेबल मार्केट, ईट राइट प्लेसवरशिप की योजना को मूर्त रूप दियाजाएगा । सभी खाद्य कारोबार कर्ताइस ट्रेनिंग में आकर ज्ञानवर्धन केसाथ साथ मौके पर ही खाद्य लाइसेंसएवं रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *