दूसरे टेस्ट के लिए बल्लेबाजी क्रम में बदलाव चाहते हैं वसीम जाफर, कहा- रोहित न करें ओपनिंग
भारतीय टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। अब विशाखापत्तनम में दो फरवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को दो बड़े झटके लगे। रवींद्र जडेजा और केएल राहुल चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं। वहीं, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार की टीम में एंट्री हुई है। दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव होने की पूरी संभावना है। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल की टीम में जगह खतरे में पड़ती दिखाई पड़ रही है। दोनों पिछले कुछ समय से इस प्रारूप में कुछ खास करने में कामयाब नहीं हुए हैं।