Sun. May 19th, 2024

रणजी ट्रॉफी: उत्तर प्रदेश की रोमांचक जीत, 41 बार के विजेता मुंबई को हराया, आर्यन जुयाल-करण शर्मा चमके

आर्यन जुयाल (76) और करण शर्मा (67*) के बीच तीसरे विकेट के लिए निभाई गई 104 रन की शतकीय साझेदारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने ग्रुप बी के मुकाबले में 41 बार के रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई को रोमांचक संघर्ष में दो विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ यूपी ने छह अंक झटक लिए। रणजी ट्रॉफी के इस सत्र में यूपी की यह पहली जीत है। मुंबई ने चौथे दिन 8 विकेट पर 308 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन भुवनेश्वर (3/78) और आकिब (4/58) उनकी पारी 320 पर समेट दी। मोहित अवस्थी को 49 पर आकिब ने बोल्ड किया। यूपी को 195 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन 16 रन के अंदर उसके दो विकेट निकल गए। यहां से आर्यन और करण ने मोर्चा संभाल लिया। ओपनर, विकेट कीपर आर्यन खुलकर खेले। उन्होंने 10 चौके और एक छक्का लगाया। शतकीय साझेदारी के दौरान ऐसा लगा कि यूपी आसानी से जीत जाएगा, लेकिन मुंबई आसानी से हार मानने वाला नहीं था।

करण ने अंत तक मोर्चा संभाल दिलाई जीत
दो विकेट पर 120 के योग पर आर्यन तनुष कोटियान का शिकार बने। यहां से तनुष ने अपनी ऑफ स्पिन में यूपी को ऐसा उलझाया कि उसका स्कोर सात विकेट पर 154 रन हो गया। करण एक ओर से मोर्चा संभाले हुए थे। यहां उन्हें अक्शदीप नाथ (28) का साथ मिला। दोनों ने 22 रन की साझेदारी। अक्शदीप को यहां तनुष ने आउट किया। इसके बाद करण और आकिब (तीन नाबाद) ने मिलकर यूपी को जीत दिला दी। तनुष ने 58 रन पर 5 विकेट लिए। पहली पारी में 106 रन बनाने वाले यूपी के कप्तान नितीश राणा मैन ऑफ द मैच बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed