अल्मोड़ा। जिले के लोगों को अब सरकारी कीमत पर सीटी स्कैन जांच का लाभ मिलेगा। अल्मोड़ा जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को मशीन पहुंच गई है। जिले की एक लाख से अधिक आबादी के साथ ही बागेश्वर जिले के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
जिला अस्पताल में विश्व बैंक से करीब 10 करोड़ धनराशि से अधिक का प्रयोग कर सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें आधुनिक आपरेशन थिएटर, सीटी स्कैन की सुविधा, बायोवेस्ट ट्रीटमेंट, शौचालय निर्माण आदि कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन भी स्थापित की जानी थी। मशीन स्थापित करने को अस्पताल में कक्ष निर्माण कार्य के साथ विभिन्न तकनीकी प्रक्रिया की जा रही है।
जापान निर्मित सीटी स्कैन मशीन अस्पताल में पहुंच गई है। चंडीगढ़ से तकनीशियनों की टीम भी मशीन के साथ आई है। हमारा प्रयास है कि जल्द इसका लाभ आम लोगों को मिले।
डॉ. एचसी गड़कोटी, पीएमएस, जिला अस्पताल, अल्मोड़ा।