उत्तराखंड में साल की पहली बारिश और बर्फबारी का इंतजार बृहस्पतिवार को खत्म हो गया। पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई। मैदानी इलाकों में भी बारिश व ओलावृष्टि हुई। देहरादून जिले समेत प्रदेशभर में भी तड़के सुबह शुरू हुआ बारिश व बर्फबारी का सिलसिला दिन भर रुक-रुक कर जारी रहा। इस बीच उत्तर-पश्चिम की हवाओं की गतिविधि कम होने से सूखी और गलन वाली ठंड से भी राहत मिली।
बीते कुछ सालों से मौसम चक्र में हुए बदलाव और पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पढ़ने से इस बार भी दिसंबर-जनवरी की सूखी ठंड ने पहाड़ से लेकर मैदान तक खूब सताया। लेकिन फरवरी की शुरूआत में हुई अच्छी बारिश-बर्फबारी ने सूखी व गलन वाली ठंड को तो खत्म किया ही साथ ही मैदानी इलाकों में शीतलहर व कोहरा से भी बड़ी राहत मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है, बारिश-बर्फबारी के बाद अब मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की संभावना बहुत कम होगी।
बारिश-बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों के साथ किसानों के चेहरे खिल उठे। प्रदेश भर का विंटर पर्यटन सीजन बर्फबारी पर ही निर्भर रहता है। फरवरी की शुरूआत में हुई बर्फबारी से पर्यटन स्थलों में बृहस्पतिवार दोपहर ही पर्यटकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। उधर होटल कारोबारियों का कहना है, बर्फबारी के चलते वीकेंड की बुकिंग शुरू हो गई है। इसके चलते इस सप्ताह अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।