एयरपोर्ट विस्तार की जद में आ रहे टीडीसी ने मांगा 96 करोड़ मुआवजा
पंतनगर। एयरपोर्ट का विस्तार कर उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की कवायद शुरू हो गई है। यदि यह योजना परवान चढ़ी तो उत्तराखंड बीज एवं तराई विकास निगम (टीडीसी) की 4.62 एकड़ भूमि का अधिग्रहण होगा। टीडीसी ने अपनी परिसंपत्तियों का आकलन कर 96 करोड़ रुपये मुआवजे का प्रस्ताव शासन को भेजा है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए प्रस्तावित ले-आउट प्लान के तहत एयरपोर्ट के पास मौजूदा भूमि के अलावा 670 एकड़ अतिरिक्त भूमि की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए पंत विवि की 565.24, सिडकुल की 43.04़, कृषि विभाग की 18.78, लोक निर्माण विभाग की 26.0, तराई स्टेट फार्म की 12.30 और टीडीसी की 4.62 एकड़ भूमि को चिह्नित किया गया है।सूत्रों के अनुसार टीडीसी के अधिकारियों ने 10-15 दिन पूर्व अपनी परिसंपत्तियों का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी थी। जिसका मूल्यांकन कर 96 करोड़ रुपये मुआवजे का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। साथ ही टीडीसी को अन्यंत्र स्थापित करने के लिए सरकार से इतनी ही भूमि की मांग भी की गई है। हालांकि टीडीसी में छह वर्ष से कृषक निदेशकों के चुनाव नहीं हुए थे। अभी हाल ही में संपन्न चुनाव के बाद से एजीएम भी नहीं हो सकी है जिसके आने वाले समय में होने पर मुआवजे के प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है। इस मामले में जीएम डाॅ. एके वर्मा से फोन पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने मीटिंग में व्यस्त हूं कह कर पल्ला झाड़ लिया।