फोर जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल के 65 टावर स्थापित
हल्द्वानी। बीएसएनएल के फोर-जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट के चलते कुमाऊं के करीब 500 गांवों के लोगों को पहली बार फोर जी इंटरनेट की सुविधा मिलने जा रही है। इस फोर-जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट के तहत कुमाऊं मंडल में कुल 231 टावर स्थापित किए जाऐंगे। इसमें नैनीताल और अल्मोड़ा ऑपरेशनल यूनिट में 65 टावर स्थापित भी कर दिए गए हैं। दूर-दराज के गांवों तक फोर जी इंटरनेट की सुविधा देने के लिए फोर-जी सेच्युरेशन प्रोजेक्ट चल रहा है। इसमें बीएसएनएल की ओर से नैनीताल और अल्मोड़ा को ऑपरेशनल यूनिट बनाया गया है। दोनों यूनिट में अब तक 65 टावर लगा दिए गए हैं। इसमें नैनिताल में 17, यूएस नगर में 13, अल्मोड़ा में नौ, बागेश्वर में पांच, पिथौरागढ़ में 10, चंपावत में 11 टावर लगा दिए गए हैं। इसके लिए बीएसएनएल ने जिला प्रशासन से भूमि की मांग की थी, जहां 90 प्रतिशत भूमि सरकार ने बीएसएनएल को उपलब्ध करा दी है। वहीं, 10 प्रतिशत निजी भूमि पर बीएसएनएल फोर जी टावर लगाएगा। इस प्रोजेक्ट के चलते गांव के लोगों को फोर जी इंटरनेट से जुड़ी सभी सेवाएं जैसे बैंकिंग सेवा, ऑनलाइन पढ़ाई, और अन्य डिजिटल सेवा का लाभ मिलेगा।