केन का बुंडिसलीगा में 24वां गोल, मोनचेंखलाडबाख के खिलाफ बायर्न म्यूनिख ने पिछड़ने के बाद की वापसी
बायर्न म्यूनिख की टीम ने जर्मनी की फुटबाल लीग बुंडिसलीगा के मुकाबले में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बोरशिया मोनचेंखलाडबाख को 3-1 से शिकस्त दी। म्यूनिख की जीत में इंग्लिश फुटबाल क्लब टॉटनहम के पूर्व स्ट्राइकर हैरी केन ने बुंडिसलीगा लीग में अपने इस सत्र का 24वां गोल दागा। अंक तालिका में बायर्न म्यूनिख 50 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद है। वहीं, शीर्ष पर बायर लेवरकुसेन की टीम है जिसने डार्मस्टैड्ट को 2-0 से शिकस्त दी। लेवरकुसेन के 52 अंक हैं। मैच में बोरशिया मोनचेंखलाडबाख की शुरुआत अच्छी रही थी और नीको ने 35वें मिनट में बॉक्स के अंदर से गोल करके टीम का मैच में खाता खोल दिया। पहले हाफ में बोरशिया 1-0 से आगे रहा। दूसरे हाफ में म्यूनिख की टीम आक्रामक अंदाज में होकर खेली और इसका फायदा उसे तीन गोल के रूप में मिला।म्यूनिख के एलेक्जेंडर पोव्लोविच ने 46वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। इस बीच, हैरी केन ने 70वें मिनट में गोल कर म्यूनिख को मैच में पहली बार बढ़त दिला दी। इस बीच, मिथाइस डि लिग्ट ने मैच के खत्म होने से चार मिनट पहले हेडर से गोल करके म्यूनिख की जीत का अंतर बढ़ा दिया। वहीं, म्यूनिख के लेरॉय साने ने गोल करने के दो अच्छे मौके गंवा दिए।