Thu. May 8th, 2025

सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का आह्वान

परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जन जागरुकता कार्यक्रम के तहत श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पोस्टर, बैनर, पंफलेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से यातायात व सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई।
मंगलवार को कार्यशाला में एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने छात्र-छात्राओं को नियमों के पालन व सड़क सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी और एक सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का आह्वान किया। साथ ही सड़क सुरक्षा के फोर-ई (इंजीनियरिंग, एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इमरजेंसी) की विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न प्रकार के सड़क चिह्न व सड़क की रेखाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया गया। उन्होंने छात्रों को चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, दुपहिया वाहन पर हेलमेट पहनने, बिना लाइसेंस के वाहन नहीं चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, रात में डिपर का प्रयोग करने व दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया।

इसके अलावा यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर विभिन्न अभियोगों व अर्थदंड की भी विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज कराई गई। जिसमें सही उत्तर देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह रावत सहित सभी शिक्षक–शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *