ग्रामीण उद्यमों को विकसित कर उपलब्ध करवाएं बाजार : सीडीओ
उत्तरकाशी। मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने ग्रामीण उद्यमों को विकसित कर बाजार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में हस्तशिल्पियों और बुनकरों के कार्यों को प्रोत्साहन देकर एक उदाहरण के रूप में पेश किया जाए, जिससे अन्य लोग भी इससे प्रेरित होकर स्वरोजगार की दिशा में कार्य करें। यहां विकास भवन में ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर कंसलटेंट अविनाश शुक्ला ने ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को लेबलिंग सहित पैकेजिंग और ब्रांडिग की जानकारी दी। शुक्ला ने बताया कि किस प्रकार से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे उद्यमों के उत्पादों को बाजार तक पहुंचाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी जयकिशन ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक है कि समय-समय पर छोटे-छोटे उद्यमियों को प्रशिक्षण दिया जाए। इस मौके पर पीडी ग्राम्य विकास रमेश चंद्र, गिरीश उनियाल, कपिल उपाध्याय, अजय पंवार मौजूद रहे।