आज छात्रवृत्ति के लिए विद्यालयों के बायोमेट्रिक पंजीकरण का अंतिम दिन
चंपावत। जिले के 614 विद्यालयों में से 110 से अधिक विद्यालयों के बायोमेट्रिक पंजीकरण में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। बायोमेट्रिक पंजीकरण के लिए पूर्व में निर्धारित दो तिथियां निकल चुकी है। जिले के 100 से अधिक विद्यालयों के बायोमेट्रिक पंजीकरण नहीं होने से समाज कल्याण की छात्रवृत्ति योजनाओं से छात्र-छात्राएं वंचित हो जाएंगे। पूर्व में 31 जनवरी की तिथि बायोमेट्रिक पंजीकरण के लिए निर्धारित की गई थी लेकिन बायोमेट्रिक पंजीकरण के लिए 110 से अधिक विद्यालय नहीं आए हैं। निर्धारित तिथि तक 500 से अधिक विद्यालयों ने पंजीकरण करा लिया है। अब नौ फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है। समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत ने बताया कि पूर्व में बायोमेट्रिक पंजीकरण की तिथि 31 फरवरी निर्धारित की थी लेकिन सभी विद्यालय पंजीकरण के लिए नहीं पहुंचे। अब नौ फरवरी की तिथि निर्धारित की गई। करीब 110 से अधिक विद्यालय ने बायोमेट्रिक पंजीकरण नहीं किया है। अगर समय रहते वह पंजीकरण नहीं कराते हैं तो विद्यालय के छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति योजनाओं से वंचित हो जाएंगे। विभाग की ओर से बार-बार सूचना देने के बावजूद विद्यालय पंजीकरण में रुचि नहीं दिखा रहे हैं।