वर्ष 2025 तक पछवादून क्षेत्र में घर-घर गैस पाइपलाइन पहुंच जाएगी। बल्लूपुर से सेलाकुई तक पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। इस योजना के विस्तार के लिए वन विभाग से एनओसी लेने की प्रकिया चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल फरवरी तक घर-घर पीएनजी की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। पेट्रोल और डीजल फिलिंग स्टेशनों पर सीएनजी उपलब्ध होगी। पछवादून क्षेत्र में अभी सिलिंडर के माध्यम से घरों में गैस की आपूर्ति की जाती है। कई बार अचानक गैस समाप्त होने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 2025 तक इस समस्या से निजात मिल जाएगी। योजना के दूसरे चरण का काम चल रहा है। देहरादून शहर के बल्लूपुर से लेकर औद्योगिक सेलाकुई तक गैस पाइप बिछाई जानी है। एफआआई तक पाइपलाइन बिछा दी गई है। झाझरा क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के लिए वन विभाग से एनओसी ली जा रही है। उसके बाद सहसपुर, हरबर्टपुर, विकासनगर और डाकपत्थर तक पाइपलाइन योजना का विस्तार किया जाएगा। एक साल में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
गैस पाइपलाइन योजना के दूसरे चरण का कार्य तेजी से चल रहा है। योजना के विस्तार के लिए वन विभाग से एनओसी लेने की प्रकिया चल रही है। संभवत: अगले साल तक पछवादून क्षेत्र में पाइपलाइन से गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। सीएनजी की मांग को देखते हुए फिलिंग स्टेशनों को भी गैस कनेक्शन दिए जाएंगे।
केके अग्रवाल, जिला आपूर्ति अधिकारी, देहरादून