Sat. May 10th, 2025

जल्द पूरे होंगे बनबसा-टनकपुर के प्रस्तावित विकास कार्य : सीएम

बनबसा (चंपावत)। बनबसा के फागपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि समान नागरिकता कानून बना उत्तराखंड ने इतिहास रचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रेष्ठ भारत योजना में उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से योगदान दे निरंतर राज्य में विकास कार्य कर रही है। उन्होंने फागपुर में कई योजनाओं को अल्प समय में पूरा करने का आश्वासन दिया। फागपुर भजनुपर सीमा स्थित खेल मैदान में हेलीकाॅप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री ने गांव चलो अभियान के तहत ग्रामीण भ्रमण किया। बाद में जनसभा में उन्होंने फागपुर स्कूल का नाम बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर करने और स्मार्ट कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की। फागपुर के आंतरिक मार्गों को अल्प समय पूरा करने, केनाल गेट से देवीपुरा तक सड़क निर्माण, टनकपुर में नशामुक्ति केंद बनाने, टनकपुर स्टेडियम का उच्चीकरण किए जाने का आश्वासन दिया। सांसद अजय टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों और उत्तराखंड के पर्वतीय राज्यों को रेल मार्ग से जोड़ने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वहां दर्जा मंत्री दीपक मेहरा, पूर्व दर्जा मंत्री शिवराज सिंह कठायत, हेमा जोशी, बनबसा भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश भट्ट, फागपुर प्रधान हर्ष बहादुर चंद, पूर्व प्रधान गीता देवी, हरीश हैसियत, पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, दीपक रजवार, शंकर लाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय जोशी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *