कुशाग्र का उत्तराखंड की अंडर-23 क्रिकेट टीम में चयन
लोहाघाट (चंपावत)। जीआईसी बाराकोट के पूर्व छात्र रहे कुशाग्र सिंह का अंडर-23 उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में चयन हुआ है। शनिवार को लड़ीधूरा शैक्षिक और सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने बताया कि कुशाग्र ने कक्षा 11 और 12 की पढ़ाई जीआईसी बाराकोट से की। इससे पूर्व कुशाग्र क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ चंपावत की तरफ से खेलते रहे हैं। वह बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं। टीम में उनका चयन ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में हुआ है। उनके पिता विनोद कुमार सिंह जीआईसी बाराकोट में सहायक अध्यापक हैं। कुशाग्र का चयन होने पर जीआईसी बाराकोट के प्रधानाचार्य रमेश राम, दीपक रावत, अतुल नाथ, माधवानंद जोशी, पूनम भट्ट, पिंकी आर्य, मकर सिंह आदि ने खुशी जताई है।