मतदान केंद्रों पर दस दिन में जुटाएं सुविधाएं : डीएम
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की कमी को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों की वर्तमान स्थिति का ब्यौरा मांगते हुए सभी कमियों को दस दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए। सोमवार को जिला सभागार में डीएम ने निर्वाचन संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समय रहते सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में 53 मतदान केंद्रों पर 50 फीसदी से कम मतदान हुआ था। उन्होंने ऐसे सभी मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए संबंधित क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी और अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से केंद्रों का दौरा करने को कहा।