26 करोड़ की योजनाएं बुझाएंगी 50 हजार से अधिक की आबादी की प्यास
अल्मोड़ा। जिले की बड़ी आबादी को जल संकट से जल्द मुक्ति मिलेगी। 50 हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाने के लिए आठ बड़ी पेयजल योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। प्रशासन का दावा है कि जल्द इन योजनाओं का निर्माण शुरू होगा और इन्हें धरातल पर उतारा जाएगा। नगर सहित जिले के अधिकतर हिस्सों में लोग सालों से जल संकट का सामना कर रहे हैं। नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए हर रोज 16 एमएलडी पानी की जरूरत है लेकिन अब तक बनी पेयजल योजनाओं से सिर्फ 12 एमएलडी पानी पहुंच रहा है। यही हाल जिले के अन्य हिस्सों का है। गर्मियों में जल स्रोतों का जलस्तर घटने से यह संकट और भी बढ़ जाता है। ऐसे में जिले के लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए आठ बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा, इसकी कवायद शुरू हो चुकी है। 26 करोड़ की आठ पेयजल योजनाएं भिकियासैंण, अल्मोड़ा और सल्ट की 50 हजार से अधिक की आबादी की प्यास बुझाएंगी, इनका निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।