दो साल में किया 1250 भवनों का निर्माण
रुद्रपुर। कार्यशाला में पंचायती राज मंत्री ने बताया कि सरकार ने ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने को ग्राम पंचायतों की खाली भूमि पर पार्किंग बनाने, कूड़ा करकट, गंदगी आदि को हर घर से एकत्र करने, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सड़कों की सफाई, मृतक पशुओं को हटाने, कूड़ादान, व्यक्तिगत व सामुदायिक कूड़ा निस्तारण आदि पर निर्धारित शुल्क की वसूली की। दो साल में सरकार ने 1250 पंचायत भवन बनाए। लगभग 400 भवनों की मरम्मत कराई। अधिकतर पंचायत भवनों में सीएससी सेंटर के रूप में 250 अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया। जहां सेवा का अधिकार अधिनियम में अधिसूचित सेवाएं नियत समयावधि में आमजन तक पहुंचाई जा रही है।