400 करोड़ रुपये में बरेली और रामपुर पहुंचेगा जमरानी का पानी, जानें प्लान

जमरानी बांध परियोजना से उत्तराखंड व यूपी की सिंचाई और पेयजल जरूरतें पूूरी करने के लिए नहरों का चौड़ीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जाएगा। नहरों को बनाने के लिए पूर्व में 300 करोड़ रुपये खर्च प्रस्तावित था लेकिन अब नए प्रस्ताव के तहत इसमें 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
जमरानी बांध परियोजना से यूपी के बरेली और रामपुर जिले को 61 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। इससे यूपी के 684 गांवों की 1,15,582 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 60,869 भूमिधारक लाभान्वित होंगे। इसी तरह उत्तराखंड के नैनीताल और यूएस नगर जिले में 38.6 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी मिलेगा। इससे प्रदेश के दोनों जिलों के 368 गांवों की 34,720 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 8320 भूमिधारक लाभान्वित होंगे।