Sun. Apr 27th, 2025

आज मुरैना में राहुल की सभा, ग्वालियर में रोड-शो करेंगे

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार दोपहर 1:30 बजे धाैलपुर राजस्थान से मुरैना में प्रवेश करेगी। इसके साथ ही 6700 किमी की न्याय यात्रा का 5500 किमी का सफर तय हो जाएगा। दोपहर 2 बजे राहुल मुरैना के आंबेडकर स्टेडियम में सभा काे संबोधित करेंगे। यात्रा शाम 5 बजे ग्वालियर शहर में प्रवेश करेगी। ग्वालियर में रोड-शो, बाइक रैली और हजीरा पर सभा के बाद सिराेल इलाके में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। मुरैना और ग्वालियर में यात्रा के दौरान 183 अफसरों के साथ 2800 का पुलिस बल तैनात रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार की शाम ग्वालियर आकर मुरैना रवाना हो गए। कमलनाथ शनिवार को ग्वालियर पहुंचेंगे। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित 30 से ज्यादा विधायकों ने यात्रा की अगवानी के लिए मोर्चा संभाला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *