Wed. Nov 27th, 2024

टाइगर श्रॉफ ने 10 साल में दी सिर्फ 1 ब्लॉकबस्टर उनके पैदा होते ही सुभाष घई ने दिया था साइनिंग अमाउंट, हॉलीवुड ऑडिशन में हुए फेल

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ का आज 34वां जन्मदिन है। एक्टिंग के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी। वो सिर्फ 12वीं तक पढ़े हैं। 2014 में इन्होंने हीरोपंती से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वो बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल ,वॉर, गणपत, बागी 2 जैसी कई फिल्मों में नजर आए।

उनकी अगली फिल्म बड़े मियां छोटे मियां है जिसमें वो अक्षय कुमार के साथ दिखेंगे। इसके अलावा उन्हें सिंघम अगेन में कैमियो करते भी देखा जाएगा। टाइगर हॉलीवुड में भी काम करना चाहते हैं। उन्होंने कुछ ऑडिशन भी दिए थे, लेकिन फेल हो गए। टाइगर बॉलीवुड में 10 साल गुजार चुके हैं, लेकिन अभी तक उनकी एक ही फिल्म ब्लॉकबस्टर रही है जो कि वॉर है।

टाइगर की इमेज एक्शन और डांसिंग स्टार की है। इन दोनों ही चीजों में उन्हें महारत हासिल है। माइकल जैक्सन और ऋतिक रोशन उनके रोल मॉडल हैं।

उनकी नेटवर्थ तकरीबन 125 करोड़ है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो टाइगर दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं, लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद टाइगर खुद को सिंगल बताते हैं।

टाइगर का जन्म 2 मार्च 1990 को एक्टर जैकी श्रॉफ और आएशा के घर मुंबई में हुआ था। टाइगर की एक बहन भी है जिसका नाम कृष्णा है। टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। पापा बचपन में उन्हें टाइगर बुलाते थे। ऐसे में जब उन्होंने फिल्मों में आने की ठानी तो उन्होंने अपना नाम टाइगर ही रख लिया।

टाइगर ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से पढ़ाई की है। उन्हें बचपन से ही मार्शल आर्ट्स में दिलचस्पी थी। यही वजह है कि उन्होंने बचपन से ही इसकी ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। 2014 में उन्हें ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिला था। टाइगर ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है।

पैदा होते ही मिल गया था साइनिंग अमाउंट
दिलचस्प बात यह है कि पैदा होते हुए टाइगर को फिल्म मिल गई थी। दरअसल, जब जैकी श्रॉफ के घर बेटे का जन्म हुआ तो फिल्ममेकर सुभाष घई उनके घर पहुंचे। टाइगर को देखकर सुभाष ने उनके हाथ में 101 रुपए रखते हुए कहा, ‘ये साइनिंग अमाउंट है और तुम्हें बतौर एक्टर मैं ही लॉन्च करूंगा।’

जब टाइगर बड़े हुए और उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लिया तो सबको यही लगा था कि सुभाष अपनी सुपरहिट फिल्म हीरो का रीमेक टाइगर को लेकर बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

बॉलीवुड फैमिली से ताल्लुक रखने वाले टाइगर को बचपन से ही स्पोर्ट्स और डांसिंग का शौक रहा है। हालांकि, उन्होंने एक्टर बनने का नहीं सोचा था। वो स्पोर्ट्स या डांस के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते थे।

टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ एक्टर और मां आएशा फिल्म प्रोड्यूसर हैं। इसके बावजूद टाइगर को पहली फिल्म अपने दम पर ही मिली। पेरेंट्स चाहते तो उनके लिए फिल्म बना सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और टाइगर को अपने दम पर बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए कहा। 2012 में टाइगर को फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म हीरोपंती में मौका दिया।

हीरोपंती में डेब्यू करने से पहले टाइगर ने 3 साल तक बॉडी फ्लैक्सिबिलिटी और मोशन की ट्रेनिंग ली थी। हीरोपंती के डायरेक्टर शब्बीर खान थे। 2012 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और 2014 में रिलीज हुई।

इस फिल्म से टाइगर के अलावा कृति सैनन ने भी डेब्यू किया था। फिल्म को कॉमर्शियल सक्सेस मिली और टाइगर की डांसिंग स्किल्स और एक्टिंग सीक्वेंस की काफी तारीफ हुई। टाइगर ने आमिर खान को फिल्म धूम-3 की शूटिंग के दौरान बॉडी बनाने में हेल्प की थी।

इसके बाद उन्होंने बागी, ए फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल, स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 जैसी कई फिल्मों में लीड रोल प्ले किया। इनमें से कुछ फिल्में पिट भी गईं, जिससे टाइगर को झटका लगा।

टाइगर के करियर में ऐसा दौर भी आया था जब उनकी फिल्में पिटने लगीं तो वो निराश हो गए थे। हुआ कुछ यूं था कि जब उन्हें हीरोपंती और बागी जैसी एक्शन फिल्मों से सफलता मिलने लगी तो उन्होंने मुन्ना माइकल और हीरोपंती 2 जैसी फिल्में भी कीं। टाइगर की ये दोनों फिल्में पिट गईं, जिससे वो सदमे में डूब गए थे।

इस बात का जिक्र उनके पिता जैकी श्रॉफ ने एक इंटरव्यू में करते हुए कहा था, ‘टाइगर निराश होकर घर पर बैठ गए, उन्हें बहुत धक्का लगा था। बुरा लगता है जब फिल्में पिटती हैं, लेकिन रिकवर करना भी आता है।

मैंने उसे समझाया कि गिरने के बाद उठना भी जरूरी है। वो बहुत मेहनती है, जब उसके काम की तारीफ होती है तो स्वाभाविक तौर पर पेरेंट होने की वजह से मुझे खुशी होती है। बाकी सब ऊपर वाले के हाथ में है।’

टाइगर ने अपनी फिल्मों के अनसक्सेसफुल होने पर करण जौहर के शो कॉफी विद करण में कहा था, ‘मेरा दिल टूट गया था, मैं बहुत डिप्रेशन में था। मैं ये नहीं कहूंगा कि मैंने खूब सेक्रिफाइस किया है, क्योंकि मैं जो करता हूं अपनी मर्जी से करता हूं। मेरी कोई सोशल लाइफ नहीं है और ना ही मैंने ज्यादा दोस्त बनाए हैं।’

बागी 2 से दोबारा मिली सक्सेस
टाइगर के फिल्मी करियर में अहमद खान की निर्देशित फिल्म बागी 2 टर्निंग पॉइंट साबित हुई। दिशा पटानी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

इसके बाद 2019 में आई फिल्म वॉर उनके करियर की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने ग्लोबली 470 करोड़ रु. का बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म में ऋतिक रोशन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed