Fri. Nov 22nd, 2024

तिघरा बांध को भरने की योजना मोटर पंपों से भी पानी लिफ्ट होगा

एक दिन छोड़कर पानी देने की प्लानिंग को दो माह से देरी से लागू करने वाले निगम के अफसरों की चिंता बढ़ गई है। जलसंकट को देखते हुए आयुक्त हर्ष सिंह ने शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री राजीव चतुर्वेदी और पीएचई के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में ककैटो-अपर ककैटो से पानी लाने की योजना जल्द तैयार करें।

इन जलाशयों के डेड स्टोरेज में उपलब्ध रॉ-वाटर को लिफ्ट कराने के लिए पंप की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में प्रस्ताव तैयार कर आयुक्त, आपदा एवं राहत भोपाल को भेजे। बैठक में अमृत योजना में कार्य से संबंधित एजेंसी द्वारा अनुबंध अनुसार संचालन एवं संधारण कार्य न करने पर विष्णु प्रकाश आर. पुगलिया को नोटिस देने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, सिंचाई विभाग के अधीक्षण यंत्री राजेश चतुर्वेदी, एसडीओ वीरेंद्र यादव, कार्यपालन यंत्री आरके शुक्ला, संजीव गुप्ता, उपायुक्त एपीएस भदौरिया सहित अन्य संबंधित सहायक यंत्री उपस्थित रहे।

पंप 3 दिन में ठीक न हो तो रोके भुगतान
आयुक्त ने मोटर पंप संधारण करने वाली एजेंसी लेटिस इंडस्ट्रीज नरौदा अहमदाबाद द्वारा निरंतर कार्य में लापरवाही बरतने पर पेयजल संकट की स्थिति निर्मित होने की शिकायत मिलीं। इस संबंध में संबंधित शिकायतों का निराकरण 3 दिवस में करने के निर्देश दिए। इसके बाद संबंधित एजेंसी को भुगतान न करें। अपर आयुक्त, कार्यपालन यंत्री एवं नोडल अधिकारी सीवर सेल प्रदत्त रोबोटिक कैमरा का तकनीकी परीक्षण करें। परीक्षण में कैमरा के कार्य न करने की स्थिति में भुगतान की राशि होल्ड करें।

नवीन सीवर लाइन का करें सर्वे
15वे वित्त आयोग में सीवरेज अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यों एवं विभिन्न क्षेत्रों यथा दीनदयाल नगर इत्यादि में सीवर से संबंधित शिकायतें बहुतायत संख्या में प्राप्त हो रही हैं। वहां नवीन सीवर लाइन, मिलान का सर्वे कराकर कार्य योजना तैयार करें। जलकर वसूली बैठक में 30 करोड रुपए का लक्ष्य निर्धारित किया। जलकर वसूली की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *